बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Aabadpura Area में वीरवार देर रात Punjab Police व बदमाशों के बीच क्रास firing होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा कि इस गोलाबारी में CIA Staff Team ने Gangster Chintu और उसके साथियों को धर दबोचा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान Jalandhar के रहने वाले चिंटू, नीरज, साजन जोशी और किशन के तौर पर हुई है। बता दें कि Chintu हत्या के केस में जमानत पर Jail से बाहर आया था।
इस संबंधी CIA Staff के Incharge Surinder Singh Kamboj ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि Chintu Aabadpura में छिपा बैठा है। सूचना के आधार पर जब Police मौके पर पहुंची तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद उक्त घर के पहले फ्लोर से जोशी और गंजा ने छलांग लगा दी और भागने की कोशिश की लेकिन Police ने उन्हें पकड़ लिया।
जिसके बाद Police Gangster Chintu और उसके दूसरे साथी को पकड़ने के लिए ऊपर गई तो उन्होंने Police Team पर firing कर दी। जवाबी कार्रवाई में Gangster Chintu के पैर को गोली छूकर निकल गई जिसे Police ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि Chintu का हाल ही में अमृत विहार में birthday party पर हुई firing में भी नाम उछला था जबकि कुछ दिन पहले उस पर ढनन मोहल्ला में तोता नाम के युवक पर हमला करने के आरोप लगे थे। Chintu का विवाद Red Cross Market में पार्किंग के साथ भी चल रहा है हालांकि CIA Staff के Incharge Surinder Singh Kamboj का कहना है कि क्रॉस firing जरूर हुई है लेकिन Chintu को कोई गोली नहीं लगी है।
Heavy, firing, between, police and miscreants, 4 accused, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.