IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः ईमानदारी अभी जिंदा है इसकी ताजा मिसाल Bhagwan Valmiki Chowk के पास स्थित एक Bank के ATM से पैसे निकालने आए युवक ने पेश की है, जिसके तहत उक्त युवक ने ATM में पड़े गहनों से भरे बैग को Police को सौंपा, जिसके बाद Police ने गहनों के बैग के असली मालिक को ढूंढ कर बैग उसे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, Harpreet नामक एक युवक ATM से पैसे निकलवाने आया था इस दौरान उसे वहां गहनों से भरा एक बैग पड़ा मिला, जिसके बाद युवक ने ईमानदारी दिखाते हुए नजदीकी Bhagwan Valmiki Chowk के पास खड़े ASI Raj Masih को गहनों से भरा बैंग सौंप दिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बूटा पिंड निवासी सागर ने बताया कि उनके घर में शादी थी जिसके लिए सुनार से गहने लेकर घर जा रहा था जैसे ही वह Bhagwan Valmiki Chowk के पास पहुंचा तो HDFC bank से पैसे निकलवाने के लिए ATM गया। इस दौरान उसने अपना बैग ATM machine के ऊपर रख दिया और ATM से बार-बार पैसे निकालने का काफी प्रयास किया परन्तु पैसे नहीं निकले।
जिसके बाद वह वहां से निकल गया और मिठाई लेने के लिए किसी दुकान में चला गया जहां उसे बैग के बारे में पता चला। जब वह वापस आया तो उसे ATM machine पर अपना बैग नहीं मिला जिसके बाद वह ATM के आसपास बैग की जानकारी लेने लगा। उसे पता चला कि Police बैग को अपने साथ ले गई है।
इस दौरान ASI Raj Masih Police Party सहित ATM के पास वापस आये तो उनको सागर वहां पर मिल गया। इसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल के बाद बैग वापस उसे लौटा दिया। वहीं, युवक Harpreet की इमानदारी की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
Honesty, still alive, Bag, full of jewelery, found in ATM, youth, returns, it to police
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.