बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar के अन्तर्गत आते कस्बा Baba Bakala Sahib में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब यहां पेपर देकर घर वापस लौट रहे Bike सवार एक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई।
बताया जा रहा है Bike सवार छात्र tractor-trolley को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था इस दौरान सामने से आ रहे Scooter से उसकी Bike की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में Bike सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान Amritpal Singh निवासी वडाला के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक Amritpal Singh अपने दो साथियों के साथ पेपर देकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह Baba Bakala के Wadala Road पर पहुंचे तो tractor-trolley को ओवरटेक करने का प्रयास करने लगे कि सामने से आ रहे Scooter के साथ उनकी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में Amritpal Singh की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ पीछे बैठे साथी अमितोज व गोरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए Amritsar के एक hospital में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Horrific, road accident, Punjab, 12th class student, died, returning home, after giving, papers, on bike, 2 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.