IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, होशियारपुरः Hoshiarpur-Phagwara road पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां Focal Point एफ-9 में स्थित A. Enterprises Paint Factory में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी और चारों ओर धुंए का गुब्बार नजर आ रहा था। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Factory मालिक अरुण तनेजा व अनिल तनेजा ने बताया कि वह रोज की तरह Factory बंद करके गए थे। आज सुबह करीब 10 बजे जब वह यहां पहुंचे तो Factory के Office में आग से धुआं उठ रहा था। उन्होंने वर्करों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें की परंतु आग नहीं बुझी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। Factory मालिक ने बताया कि इस आगजनी में उनको लाखों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि आग से Office का सारा सामान जल गया तथा अधिकतर खराब हो गया। इसके अलावा एसी, फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी आग के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। आग लगने के कारण ऊपरी मंजिल पर स्टोर करके रखा सामान भी खराब हो गया। Factory मालिक ने बताया कि गनीमत रही कि आग पेंट बनाने वाली यूनिट तक नहीं पहुंची, अन्यथा और भी भारी नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू भी मौके पर पहुंच गए। बिट्टू भाटिया ने कहा कि आग से Factory मालिक को काफी नुकसान हो गया है तथा सरकार एवं जिला प्रशासन से अपील है कि इनके नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा आदि दिया जाए ताकि इंडस्ट्रियलिस्ट खुद को असहाय न समझे। वहीं, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Huge, fire broke, out in, Paint Factory, goods, worth lakhs, rupees, burnt to ashes, 2 fire, brigade vehicles, reached the spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.