बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथलाः Kapurthala के अन्तर्गत आते Hussainpur के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां रेल लाइनों के साथ लगती झुग्गी झोपड़ियों में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद ही मिन्टों में इस आग की चपेट में आने से 150 झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई।
आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Bhulana Chowki Police तथा fire brigade की टीम ने rescue operation चलाया और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस आगजनी में जानी नुकसान से बचाव रहा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Fire Officer Ravindra Kumar ने बताया कि उनकी टीम ने police party सहित मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आर पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि इस आगजनी में Rail Coach Factory Complex के बाहर बनी लगभग 150 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि, इन झुग्गियों में पहले भी कई बार आग लगने की घटना घट चुकी है।
Huge, fire, in slum, 150 huts, burnt to ashes, chaos created
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.