बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथलाः जिले के अंतर्गत आते Nadala-Begowal Road पर उस वक्त भयानक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार से बचने के चक्कर में I-20 कार चालक ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवा दिया है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए Hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं दूसरी car driver के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल प्रवासी मजदूर गोलू निवासी मुंगेर (बिहार) हाल निवासी Ndala ने बताया कि वह अपने मामा रवि (30) निवासी Kiul Kharod जिला लखीसेर (बिहार) हाल निवासी Ndala के साथ मिलकर aluminum का काम करते हैं। वह नडाला निवासी सुरिंदर सिंह के साथ उसकी I-20 कार बैठकर नंगल लुबाणा व अन्य गांवों में पत्थर लगाने का काम देखकर वापस Ndala आ रहे थे।
घायल ने बताया कि जब वह Adda Maqsoodpur के पास पहुंचे तो सामने से आ रही Car को बचाने के चक्कर में उनकी Car सड़क के नीचे उतारकर पेड़ से टकरा गई। जिससे क्लीनर साइड बैठे उसके मामा रवि की मौत हो गई, जबकि वह तथा सुरिंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवा दिया है। वहीं मामले की सूचना Police को दे दी।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ASI बख्शीश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर Ndala में शवगृह में रखवा दिया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) में तैनात ASI बलजिंदर सिंह ने बताया कि कार चालक सुरिंदर सिंह व पीछे बैठे गोलू को इलाज के लिए अलग-अलग Hospital में भर्ती करवाया गया है।
I-20, car, collides, with, a tree ,while ,trying, avoid, a speeding ,car, one dead, two, seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.