IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab के Senior IAS Officer Vijay Kumar Singh ने सोमवार को राज्य सरकार के senior officers की हाज़िरी में Chief Minister के विशेष मुख्य सचिव के तौर पर पद संभाला। पदभार संभालने के बाद Vijay Kumar ने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वह पहले दिन ही अपने कर्त्तव्यों को लेकर हरकत में नजर आए।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि CM Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व में नीतियां जनता तक पहुंचाना उनकी प्रमुखता रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को साफ़-सुथरा, असरदार, प्रभावशाली, पारदर्शी और जवाबदेही वाला शासन मुहैया करवाने पर ज़ोर दिया जायेगा और इस नेक काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर State के सारे senior officer मौजूद रहे।
Vijay Kumar ने कहा कि Punjab Government के निर्देशों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास और अन्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा व लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक, Police और अन्य विभागों के दरमियान बेहतर तालमेल भी यकीनी बनाया जाना चाहिए जो सरहदी राज्य के व्यापक हित में है।
वहीं, Chief Minister के विशेष मुख्य सचिव ने पदभार ग्रहण करने पर बधाई देने आए अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन और अधिक मेहनत एवं लगन से करें ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बता दें कि Special Principal Secretary भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक senior officer हैं और वह राज्य और Central government में विभिन्न पदों पर रहे हैं। वर्ष 1990 बैच के IAS अधिकारी ने भारत सरकार में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव, कपड़ा मंत्रालय में विशेष सचिव, रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में सचिव के रूप में कार्य किया है।
इसके अलावा उन्होंने Central government के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं। उनको लोक सेवा के प्रति सक्रिय और जवाबदेही वाली पहुँच रखने वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।
IAS, VK Singh, took over, as, Special Chief Secretary, CM Maan, said, Special focus, on improvement, Health-Education Sector
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.