बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में छात्रा को थप्पड़ मारने का मामले के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपना प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के दोनों सिक्योरिटी गार्डों को निलंबित करने के बाद खत्म कर दिया। यूनिवर्सिटी के सभी होस्टलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने आधी रात को मुख्य गेट पर धरना लगा दिया। विद्यार्थी जहां यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे वहीं उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से बर्खास्त करने की भी मांग की ।
मिली जानकारी के अनुसार कानून विभाग की छात्रा ने बताया कि वह देर शाम को जैसे ही हॉस्टल जाने के लिए यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उससे पहचान पत्र की मांग की गई। उसने जब अपना पहचान पत्र दिखाया तो उसकी डेट एक्सपायर होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड उससे बहस करने लगा। जब उसने मोबाइल पर उससे नए पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी दिखाई तो उसने उससे उसका मोबाइल छीन लिया। जिस पर कर्मचारियों अर्जन सिंह और राजकुमार के साथ बहस हो गई और गार्ड ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद होस्टलों के विद्यार्थी भारी संख्या में मुख्य गेट पर इकट्ठा हो गए। डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रीत महेंद्र सिंह बेदी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल अमरबीर सिंह चहल, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने छात्र संगठनों के साथ बैठक की और दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया
उधर, छात्र नेता गुरविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पहले भी जीएनडीयू. कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की मनमानी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा विभाग ने न तो कोई सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली सुधारने की कोशिश की और न ही 24 घंटे रखने की जिम्मेदारी ली। उधर, दोनों सुरक्षाकर्मियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.