बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar के अधीन आते Bhaini Gila गांव में स वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां 2 गुटों में आपसी विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान दोनों गुटों ने आपसी लड़ाई में Sri Gurudwara Sahib पर हमला कर दिया।
जिसके बाद गुरुद्वारे के प्रबंधन ने Police में 26 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और इस संबंधी पूरी जानकारी Police को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Gurudwara Bhaini Gila के Pradhan Avatar Singh ने Police को बताया कि बीते दिन वो रात को 9 बजे के करीब Sri Gurudwara Sahib में सुख आसान करवाकर और माथा टेक कर बाहर निकले तो देखा कि Gurudwara Sahib के पास 20 से ज्यादा अज्ञात लोग हाथों में ईट-पत्थर लेकर खड़े थे और दोनों अलग-अलग गुटों में थे और दोनों गुटों का आपस में झगड़ा चल रह था। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर ईटें पत्थर मारना शुरू कर दिए।
Pradhan Avatar Singh ने बताया कि इसमें से कुछ हमलावर जूते-चप्पल पहनकर Gurudwara Sahib के अंदर घुस गए और ईंटे मारकर Gurudwara Sahib के निशान साहिब, building और main gate को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने Sri Gurudwara Sahib के Sri Guru Granth Sahib वाले कमरे में घुसकर गुरु-साहिब की मर्यादा को भी भंग किया है।
वहीं, मौके पर पहुंची Police ने Pradhan Avtar Singh के बयानों के आधार पर 26 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
In, mutual fight, two groups, attacked, Gurdwara Sahib, bricks and stones, broke, the main gate, case registered, against, 26 people
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.