बुलंद केसरी न्यूज, हांसीः Haryana के हांसी शहर में Rape के एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर Police ने डेढ़ लाख रुपये लेते BJP leader सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मामला Haryanvi कलाकार Naveen Naru से जुड़ा है।
बता दें कि Naveen Naru पर बीते वर्ष Rape के आरोप लगे थे इसी मामले में समझौते के नाम पर यह राशि ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए BJP leader की पहचान Kapil Nehru और दूसरे व्यक्ति की पहचान Satpal के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, December महीने में शहर के एक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने Police को दी शिकायत में बताया था कि वह तीन साल पहले Naveen Naru के संपर्क में आई थी। Naveen ने एक दिन उसे कोई नशीला पदार्थ खिला कर बेसुध कर दिया और फिर उसके साथ Rape किया और उसकी अश्लील Video बना ली। महिला ने बताया कि पिछले तीन साल से वह Video viral करने के नाम पर blackmail कर रहा था और बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।
महिला Police ने शिकायतकर्ता महिला के बयान के आधार पर Haryanvi कलाकार Naveen Naru के खिलाफ मामला दर्ज किया था और बाद में Police ने Naru को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में Naru की पत्नी और Haryanvi कलाकारों ने तब तत्कालीन ADGP Shrikant Jadhav से मिलकर बताया था कि शिकायतकर्ता महिला ने पैसे ऐंठने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि Kapil Nehru BJP युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है इससे पहले वह JJP में शहरी युवा प्रधान था। करीब एक साल पहले उसने JJP को छोड़कर BJP जॉइन कर ली थी। अक्सर social media पर वह मंत्री, MLA, BJP के नेताओं के साथ फोटो डालता रहता था।
जिक्रयोग्य है कि BJP leader Kapil Nehru पर Police ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके जबरदस्ती वसूली करने और साजिश रचने के आरोप में Case दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, Naru पर Rape का आरोप लगाने वाली महिला का समझौते के इस Case में क्या Connection है, इसको लेकर भी Police जांच कर रही है।
In this, case, BJP leader, arrested, for taking, lakhs of rupees, name of agreement, know, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.