IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः भारतीय टीम जहां South Africa दौरे पर चल रही वहीं टीम इंडिया की 2024 में अफगानिस्तान के साथ होने वाले आगामी T20 series की घोषणा कर दी गई है। team india यह सीरिज अपने घर में खेलेगी जिसके तहत दोनों टीमों को 3 T20 मैच खेलने होंगे।
इस series का पहला मैच मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा। इंदौर में खेले जाने वाले मैच की टिकट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। T20 वर्ल्ड कप के पहले यह टीम इंडिया की आखिरी T20 सीरीज होगी।
मिली जानकारी के अनुसार Indore में India and Afghanistan के बीच आगामी 14 जनवरी को खेले जाने वाले T20 मैच के निचले ईस्ट स्टैंड के सबसे सस्ते टिकट के लिए फैंस को 743 रुपए खर्च करने होंगे। करीब 28,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्थानीय होलकर स्टेडियम में जबकि पहली मंजिल स्थित South Pavilion के सबसे महंगे टिकट के लिए 5,947 रुपए देने होंगे । Madhya Pradesh Cricket Organization (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने टिकट दरों की घोषणा के बाद यह जानकारी दी है।
बता दें कि Holkar Stadium में Afghanistan पहली बार कोई मैच खेलेगा। अधिकारी ने बताया कि भारत-Afghanistan टी-20 मैच के tickets online बिक्री 30 दिसंबर को सुबह छह बजे से शुरू होगी। India और अफगानिस्तान के बीच तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को खत्म होगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 4 वनडे मैच खेले गए हैं।
इन मैचों में India ने तीन बार बाजी मारी है और 1 मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 T20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच जीत हैं और एक का नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच one day world cup 2023 के दौरान खेला गया था। इस मैच में भी team india ने ही बाजी मारी थी। इसका मतलब ये है कि Afghanistan ने international cricket में अभी तक भारत को एक बार ही नहीं हराया है।
IND vs AFG, T20 series, will be, played, match, ticket, will, be available, by spending, only, this much, rupees
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.