INDIA Alliance News : जालंधर (बुलंद केसरी)- हल्का भुल्थ से कांग्रेस के MLA Sukhpal Singh Khaira पर गत दिवस पंजाब की AAP सरकार के इशारे पर पुलिस ने कडा एकशन लिया और तडकसार ही उन्हें उनके चंढीगड वाले घर से उठाकर ग्रिफतार किया।
यह खबर भी पढ़ें दर्दनाक सड़क हादसा, गणपति विसर्जन कर घर लौट रहे युवक की ट्रक की टक्कर लगने से मौत, मची चीख-पुकार
जिसे लेकर पंजाब की सियासत में खूब हो हल्ला मच चुका है। एक और अकाली दल, भाजपा ओर कांग्रेस की ओर से इसे गैर संविधानिक तरीके से की गई ग्रिफतारी बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल ने सप्षट किया है कि खैहरा की ग्रिफतारी का कोई भी असर INDIA Alliance पर नहीं पडने वाला। यहां बता दें कि INDIA Alliance मे AAP और कांग्रेस दोनों शामिल हैं। चर्चा यह भी है कि इसी एलाइंस के तहत ही ये दोनों पार्टियां 2024 में पंजाब में लोकसभा चुनाव भी एकजुट होकर लड सकती हैं।
यह खबर भी पढ़ें : Hotel में व्यक्ति का शव बरामद, मचा हड़कंप
लेकिन वहीं आज पंजाब कांग्रेस के बडे नेता व पूर्व मंत्री Sukhjinder Singh Randhawa ने Buland Kesari से खास बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि Sukhpal khaira की ग्रिफतारी को इंडिया एलाइंस से जोडना ही गलत है। उन्होने कहा कि पंजाब में कांग्रेस मुखय विरोधी दल है और किसी भी हाल में कांग्रेस अपनी सपेस आम आदमी पार्टी या किसी अन्य के साथ शेयर नहीं कर सकती।
उन्होने कहा कि यह भी भूलना नहीं चाहिए कि खैहरा की ग्रिफतारी जिस केस में हुई है वो केस 2015 में कांग्रेस सरकार के दौरान ही उनपर दर्ज किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें :- देखिये किसने दी भ्रष्ट ठेकेदारों को खुली चेतावनी, “अगर रास्ता क्रैक हुआ तो ठेकेदार को बुलडोजर के सामने डालूंगा”
रंधावा ने कहा कि तब तो Bhagwant Maan और AAP की पूरी टीम ने विधानसभा में इस केस को लेकर खूब हंगामा किया था और खैहरा ने ततकालीन CM कैप्टन अमरेंद्र को संसद भरी विधान सभा में बुरा भला बोला था।
आज उसी केस में खैहरा की ग्रिफतारी भगवंत मान खुद करवा रहे हैं। इससे साफ है कि AAP पार्टी के नेतायों का कोई एक स्टैंड नहीं है। ये सब बस लोगो को धोखा देने पर उतारू हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Pakistan में DSP की कार के पास हमलावर ने खुद को Bomb से उ़ड़ाया, अब तक 52 लोगों की मौत
रंधावा ने साफ किया कि किसी भी हाल में पंजाब में Congress ओर AAP का गठजोड लोकसभा चुनाव नहीं लडेगा और ना ही पंजाब कांग्रेस ऐसे एलाइंस को सविकार करेगी।
देखिये कैसे यह लड़का बना एक बड़ा कारोबारी , और अब देश छोड़ने को हुआ मजबूर
#INDIAAllianceNews
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.