Buland Kesari/ Dabba treding Sattabazar News; आमतौर पर सुना जाता है कि क्रिकेट मैचों के लिए ही सट्टा बाजार एक्टिव होता है। इन दिनों चल रहे आईपीएल मैचों के लिए पंजाब ही नहीं देश भर के सट्टा बाजार पूरी तरह एक्टिव हैं!
परंतु जालंधर में IPL के मैचों के सट्टा बाजार से भी अधिक डब्बा ट्रेडिंग का सट्टा बाजार एक्टिव हुआ पड़ा है! इस मामले में कुछ महीने पूर्व जालंधर पुलिस की CIA टीम द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, परंतु इसके बाद से जैसे डब्बा ट्रेडिंग सट्टा बाजार वालों की पुलिस के साथ सीधी सेटिंग हो गई है? अब डब्बा ट्रेडिंग के नाम पर रोजाना लाखों रुपए का सट्टा खेला जा रहा है!
अब पुलिस का कोई डर नहीं सेटिंग से खुलेआम चल रही सट्टेबाजी!
बता दें कि डब्बा ट्रेडिंग सट्टा बाजार में गोल्ड, सिल्वर, तांबा और नेचुरल गैसों के जरिए सट्टेबाजी की जाती है। सोने के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कमोडिटी ऐप के नाम तले डब्बा ट्रेडिंग का कारोबार चल रहा है। यहां बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए डब्बा ट्रेडिंग के एक बड़े तस्कर सट्टेबाज को गिरफ्तार किए जाने के बाद इसमें सीधे तौर पर कुछ नेता और बड़े अधिकारी इसमें इंवॉल्व हो गए थे? जिसके बाद सारे मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया!
अब यह कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। इसमें आम लोगों को फंसाया जा रहा है। जालंधर के इसी सट्टा बाजार के चक्कर में फंसे कुछ लोगों ने बताया कि यह सट्टेबाजी अब गैंगस्टरवाद का हिस्सा बन चुकी है। बड़े सट्टेबाज छोटे दुकानदारों को बहला फुसलाकर सट्टेबाजी के धंधे में शामिल कर लेते हैं, उनके पैसे सट्टे में लगवाए जाते हैं।
कोई रिकॉर्ड नहीं सब मुंह जुबानी?
सारा काम मुंह जुबानी ही होता है। कोई लिखत पढ़त नहीं होती, बस व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि कितने पैसे का सट्टा लगा कितना प्रॉफिट हुआ या कितना लॉस हुआ।
उन्होंने बताया कि इस सारे काम को ए अक्षर नाम का एक व्यक्ति और उसका रिश्तेदार चलाते रहे हैं। यह बाप बेटा जालंधर के मुख्य सट्टेबाज हैं। इनका अपना एक खास बंदा बस्तीआत इलाके का V अक्षर के नाम वाला आगे किया हुआ है। जो सारा सट्टा लिखता है और आगे फॉरवर्ड करता है।
सट्टेबाजी के मायाजाल में फंसे सैंकड़ों लोग!
इन्होंने सट्टेबाजी के माया जाल में जालंधर के दर्जनों नहीं सैकड़ो लोग फंसा रखे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि जालंधर का एक छोटा कारोबारी 70 से 80 लाख रुपए हार गया था जिसे जान से मारने की धमकियां देने के बाद उससे सारे पैसे जबरन वसूले गए। परंतु जब कुछ दिनों बाद ही जब वह छोटा कारोबारी एक करोड़ रु का प्रॉफिट जीत गया, तो उसको बड़े सट्टेबाजों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। जब मामले में उसने आवाज उठानी चाहिए तो उसे गैंगस्टरों के जरिए धमका दिया गया और उसे यह भी कहा गया कि पुलिस भी हमारे साथ है तुम पर चिट्टे का ऐसा पर्चा करवाएंगे की सारी उम्र जेल से बाहर नहीं आ सकोगे! जिसके बाद मजबूरीवस एक करोड़ जीतने के बाद वह डरकर महज़ 13 लाख रुपए में फैसला करने को मजबूर हो गया।
क्या CP धनप्रीत कौर लेंगी कोई action?
ऐसी ही कई अन्य कहानियां हैं इस डब्बा ट्रेडिंग सट्टेबाजी की,जिन्हें अगली किस्तों में आपको पढ़ाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में जालंधर पुलिस क्या कर रही है, इससेजनता के अंदर कानून को लेकर नमोशी देखी जा रही है। जालंधर की नई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर पर सबकी नजर है कि क्या वो इस मामले में एक SIT का गठन करके ऐसे डब्बा ट्रेडिंग के सट्टेबाजों पर नकेल कसेंगी और क्या जालंधर के छोटे कारोबारी जो इनके चंगुल में फंसे हुए हैं उन्हें मुक्ति दिलाएंगी? या फिर इन सट्टेबाजों के चंगुल में फंसकर लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे और जब किसी की जान चली जाएगी तो उसके बाद पुलिस आनन फानन में पर्चे दर्ज करेगी?
read also ; लुधियाना: गुरुद्वारा साहिब में हुई हैरान कर देने वाली घटना, पढ़ें पूरी खबर
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.