Jalandhar By-election Mohinder Bhagat won with help of Chandan Garewal: आम आदमी पार्टी की ओर से जालंधर वेस्ट Jalandhar West उप चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया गया है। पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र भगत Mohinder Bhagat ने बड़ी लीड लेकर जीत दर्ज कराई है।
इसमें मुख्य भूमिका बेस्ट हलके के वाल्मीकि भाईचारे की रही है। वाल्मीकि भाईचारे के बड़े नेता व पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल की मुख्य भूमिका सामने आई है। जिनके प्रयत्नों से वेस्ट हलके के वाल्मीकि Valmiki Vote bank भाईचारे का वोट बैंक एक तरफ होकर आम आदमी पार्टी AAP की झोली में ही पड़ा है।
इस मामले वाले पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंदन ग्रेवाल Chandan Grewal ने कहा कि आम आदमी पार्टी aam aadmi party पंजाब में शानदार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान CM Bhagwant Mann के प्रयत्नों से जालंधर वेस्ट Jalandhar West हलके में बड़ी जीत दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि Punjab में आने वाले अन्य उपचुनाव में भी सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत दर्ज होगी।
Due to the efforts of Chandan Grewal, West Halke’s Valmiki vote fell in your lap.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.