Jalandhar Crime News: dead body found in the bed: जालंधर के गदईपुर से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक बेड के बक्से में से व्यक्ति की dead body मिलने से हड़कंप मच गया है।
उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। शव की प्राथमिक जांच में तकरीबन सात दिन पुराना शव बताया जा रहा है।
फिलहाल Police ने महिला को हिरासत में ले लिया है। परंतु अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि व्यक्ति का शव bed के बॉक्स में कैसे पहुंचा? क्या उसकी हत्या की गई है या कुछ और मामला है।
पुलिस ने dead body को कब्जे में लेकर post martem के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाके से फोन आया था कि एक घर के अंदर से काफी बदबू आ रही है। जब police ने अंदर जाकर जांच की तो पाया कि बेड के बक्से में एक व्यक्ति का पूरी तरह से गला सड़ा शव पड़ा है।
इसकी जानकारी तुरंत सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची फ्रांसिक व dog स्क्वायड की टीमों ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं।
Bad smell was coming from the house, police searched and found a dead body in the bed. widespread sensation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.