बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः kisaan aandolan के दौरान खनौरी बार्डर पर हुई युवा kisaan की मौत के विरोध में वीरवार को Bharatiya Kisan Union Kadian द्वारा 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक Jalandhar दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया।
इससे पहले union द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक highway jam करने का ऐलान किया गया था, परन्तु लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब सिर्फ दोपहर 2 बजे तक जाम लगाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए Bharatiya Kisan Union Kadian के जिला प्रधान अमरीक सिंह भारसिंघपुरा ने कहा कि संगठन द्वारा National Highway जाम करने का ऐलान किया गया है। पहले सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक Highway जाम किया जाना था, लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए अब यह समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कर दिया गया है।
फिल्लौर के Sutlej Bridge नजदीक गौशाला के सामने highway jam किया जाएगा।
जिक्रयोग्य है कि बीते दिन Kisan संगठनों के Delhi कूच किए जाने के ऐलान के बीच आगे बढ़ रहे किसानों पर फायरिंग के दौरान एक बठिंडा के village ballo के रहने वाले जवान जवान Kisanशुभकरण सिंह की मौत हो गई। वह केवल तीन एकड़ जमीन का मालिक था। युवा किसान शुभकरण सिंह तीन-चार दिन पहले किसान आंदोलन में Khanauri Punjab-Haryana Border पर गया था। मृतक युवक दो बहनों का इकलौता भाई था।
Jalandhar-Delhi, National, Highway will be, jammed, by Bharatiya, Kisan, Union
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.