बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : Jalandhar News:महानगर सिटी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त एक रेल कर्मचारी ट्रेन ड्राईवर की गलती के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद जीआरपी ने उक्त रेल कर्मचारी को उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। घायल रेल कर्मचारी की पहचान टैक्नीशियन नवीन कुमार के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के कई बड़े अधिकारियों ने उक्त ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन से उतारकर दूसरे ड्राइवर के साथ ट्रेन को करीब 45 मिनट देरी से रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर रविवार को चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रैस (Antyodaya Express) प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची। उसकी पावर (इंजन) रिवर्स की जानी थी। रेल कर्मियों ने ट्रेन की पावर को डिब्बों से अलग कर दिया। ड्राइवर इंजन को थोड़ा आगे ले गया। कैरिज एंड वैगन विभाग का ग्रेड-1 टैक्नीशियन नवीन कुमार पीछे काम कर रहा था। कांटे वाले ने सिग्नल होने पर ड्राइवर को रेल इंजन आगे मूव करने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर इंजन आगे की बजाय पीछे की ओर चला दिया जो कि पीछे खड़े डिब्बों के साथ के साथ जा टकराया।
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक हरिदत्त शर्मा, सीडीओ उपकार विशिष्ट, ट्रैफिक इंस्पैक्टर अशोक सिन्हा, डिप्टी एसएस, लोको फोरमैन के अलावा कई सीनियर सैक्शन इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। लापरवाही बरतने वाले रेल इंजन ड्राइवर का नाम रामचंद और हैड क्वार्टर अंबाला बताया जा रहा है। नवीन के साथी कर्मचारियों और यूनियन नेताओं द्वारा घटना का कड़ा संज्ञान लेने के बाद ड्राइवर को ट्रेन से उतार लिया गया और यहां से दूसरे क्रू मैंबरों के साथ अंत्योदय एक्सप्रैस को करीब 45 मिनट देरी से रवाना किया गया। सूचना के मुताबिक घटना की जानकारी मंडल अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि घायल नवीन कुमार को मौके पर खड़े अन्य रेल कर्मियों ने तुरंत टेक्नीशियन ( technician) को गंभीर घायल अवस्था में रेलवे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने डॉक्टरों को उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रैफर करने के लिए कहा जिसके बाद डॉक्टरों और यूनियन नेताओं के बीच मामूली तकरार हुई। जानकारी के मुताबिक काफी गहमागहमी के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में जाकर दाखिल कराया गया। जहां डाक्टर घायल का इलाज कर रहे हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.