Jalandhar Nagar Nigam News; नगर निगम चुनाव में जालंधर में आम आदमी पार्टी AAP बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। बल्कि नगर निगम में मेयर बनाने की कवायत से भी पीछे छूटी आम आदमी पार्टी अब आजाद और विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों को आम आदमी पार्टी में लाने के लिए जोड़-तोड़ लगा रही है।
यह भी पढ़ें :*Jalandhar Nagar Nigam Election News: ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਆਣੇ ਹੋਏ ਸ਼ੁਰੂ; ਆਪ, ਕਾਂਗਰਸ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਕਿਹੜੇ ਕਿਹੜੇ ਆਗੂ ਜਿੱਤੇ? ਕੌਣ ਹੈ ਤੁਹਾਡਾ ਨਵਾਂ ਕੌਂਸਲਰ ਵੇਖੋ?*
इसी कवायत के चलते सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने प्रयत्न तेज करते हुए वार्ड नंबर 65 से पूर्व मेयर जगदीश राज राजा को आम आदमी पार्टी की टिकट से हराकर जीत हासिल करने वाले कांग्रेस पार्टी की प्रवीण वासन परिवार सहित आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ETO तथा रवजोत सिंह ने AAP में शामिल करवाया।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 85 से आजाद उम्मीदवार सीमा रानी को भी रमन अरोड़ा द्वारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवा दी गई है। चर्चा है कि रमन अरोड़ा के संपर्क में दो और पार्षद भी हैं जिन्हें जल्द ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई जा सकती है।
मंगलवार तक आम आदमी पार्टी कल पार्षदों की गिनती पूरी कर लेगी। इसके बाद नगर निगम में आम आदमी पार्टी अपना मेयर पद का दावा दायर करके अपनी टीम को निगम में पहुंचाने में सफल हो जाएगी।
Jalandhar Nagar Nigam News: Congress councilor Praveen Vasan, who defeated former mayor Jagdish Raja, joins AAP! The entire AAP team will be complete by Tuesday!
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.