https://www.facebook.com/share/v/WPAD3oiCwMdECS95/?mibextid=oFDknk
Jalandhar News; Water Problem in Jalandhar: आजादी को 75 वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन India की यह बदकिस्मती ही कहिए कि आज भी लोगों को पीने का साफ पानी उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा। बल्कि day by day ज़मीनी पानी का स्तर भी नीचे जा रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी problems का सामना करना पड़ रहा है।
यही सब इन दिनों पंजाब के Jalandhar शहर में देखने को मिल रहा है। जहां विभिन्न मौहल्लों में पानी की भारी की भारी shortage हो रही है। पुरियां मोहल्ला में पिछले चार-पांच दिनों से लोगों को घरों में उचित मात्रा में पानी मुहैया नहीं हो रहा।
जिसके चलते आज पुरियां मोहल्ले की महिलाओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके media से बातचीत कर करते हुए महिलाओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा। यहां तक के शौचालय के लिए भी पानी बाहर से भरकर लाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को public की problems को समझना चाहिए और उन्हें पानी की इस दिक्कत से निजात दिलानी चाहिए। Public ने कहा कि आखिर किस मुंह से नेता उनसे वोट मांगने आएंगे? अगर आज तक उन्हें primary सुविधाएं ही उचित मात्रा में नहीं दी जा सकीं तो नेताओं को vote मांगने का भी क्या अधिकार है?
मामले बड़े इलाके के Ex Councillor सलिल बाहरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इलाके में water level काफी नीचे चला गया है। इसके लिए नई pipe डाली जाएगी। इसके बाद पानी की problem हल हो पाएगी।
#JalandharNews: Even after #75yearsof #independence, Jalandhar is in bad condition! #People are #yearning for every drop of #water, with which #mouth will the #leaders come to #askforvotes?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.