Jalandhar News: जालंधर शहरी तहसील में अवैध तरीके से स्टांप बेचने वालों का मामला दिन ब दिन गरमाता जा रहा है। इसी मामले की शिकायत जिला नाज़र अशोक कुमार के पास भी पहुंच गई है।
नाज़र के पास ऐसे कई अष्टाम फरोशों की लिस्ट पहुंची है जिनके पास विभिन्न ग्रामीण इलाकों के लाइसेंस हैं पर वे जालंधर शहरी तहसील में बैठकर अष्टम बेच रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं।
इसके अलावा बैक डेट अष्टाम बेचकर मोटा माल कमाने वालों की शिकायत भी चंडीगढ़ आर्थिक अपराध शाखा के पास पहुंच गई है। मामले में पंजाब सरकार द्वारा कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
मामले बड़े जिला नाज़र अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास गलत तरीके से स्टांप बेचने वालों का मामला पहुंचा है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। एक अष्टाम फरोश की सारी डिटेल पहुंची है ,जिसने अपने लाइसेंस पर गलत तरीके से एड्रेस बदलकर ग्रामीण से शहरी इलाके में स्टांप बेचने का गोरखधंधा शुरू किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगले महीने अष्टाम फरोशों के लाइसेंस रिन्यू होंगे। जिस दौरान एक्शन लिया जाएगा और ऐसे लाइसेंस रिन्यू नहीं किए जाएंगे, जिनमें गड़बड़ नजर आएगी।
#Jalandhar News: #Complaint about #illegal sellers of #Ashtam reached #District Nazar, will action be taken now?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.