IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
Jalandhar News NDPS: (BulandKesari.Com)- जालंधर पुलिस कमिशनरेट का डंडा नशा तस्करों पर कड़ाई से चल रहा है और नशे पर लगाम कसने की कोशिशें तेज़ की जा चुकी हैं। ऐसे में लगातार नशा तसकरों की धडपकड़ और ड्रग्स की रिकवरी जारी है। इस वर्ष 2023 की बात करें तो पुलिस कमिशनरेट का डंडा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ाई से चला है।
Read This Also- Jalandhar में दर्दनाक सड़क हादसा, रोटी खा रहे मजदूर पर चढ़ा रोड-रोलर, 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत
पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल से खास बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि मुखयमंत्री के कड़े निर्देश हैं कि किसी भी हाल में नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाए और जहां भी कहीं नशा बेचता कोई पकडा जाए तुरंत उसके खिलाफ पुलिस एकशन ले। जो कि जालंधर पुलिस कमिशनरेट Jalandhar के तहत कार्रवाई जारी है।
Read This Also- Civil Hospital में महिला की मौत के बाद जोरदार हंगामा, पति ने doctors पर गलत injections लगाने का लगाया आरोप
पुलिस कमिशनर ने बताया कि साल 2023 की बात करें तो इस साल के दौरान जालंधर पुलिस कमिशनरेट ने नशा तस्करों के खिलाफ 257 केस दर्ज किए हैं जबिक 352 नशा तस्करों को ग्रिफतार किया गया है।
यह हुई रिकवरी-
CP चाहल ने बताया कि इस वर्ष के दौरान अभी तक पुलिस ने 11.801 कि.ग्रा. हैरोइन, 16.830 कि.ग्रा. अफीम, 441.423 ग्रा. चूरा पोस्त, 2.980कि.ग्रा. नशीला पाउडर, 30.450 कि.ग्रा. गांजा, 1,5 ,501 नशीली गोलियां, 383 नशीले कैप्सूल, 48 तस्करी के वाहन, तथा 3,37,070 रुप्ए बतौर ड्रग मनी रिकवर किए हैं। नशा तस्करी मामलों में इस वर्ष 22 भगौडे अपराधियों को पकडा गया है। 3 नशा तस्करों की जायदादें साथ अटैच करवाई गई हैं। इसके साथ ही 55,8000 रुप्ए की अवैध संपतियां भी इस मामले में एकवायर की गई हैं।
Read This Also- Swiggy Delivery Boy को बनाया निशाना, मोबाइल लूट मौके से फरार
CP की जनता से अपील और नशा तस्करों को वार्निग
CP चाहल ने कहा कि नशा समाज के लिए कोहड़ है ओर सरकार इस मामले में किसी को बखशेगी नहीं। उन्होने जनता से अपील की कि अगर किसी को भी शहर में कहीं भी नशा बेचने की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत उसकी खबर सीधे पुलिस कमिशनर को दें। उन्होने नशे के कारोबार से जुडे लोगों को भी चेतावनी दी कि वो गलत काम छोडें ओर सीधे रास्ते पर आएं वर्ना पकडे जाने पर कानून उन्हें कडी सज़ा देगा ।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.