Jalandhar News garbage Vans News: नगर निगम के अधीन जिन गाड़ियों को शहर के अलग-अलग कूड़ा स्थलों से कूड़ा उठाकर dumps पर ले जाने के लिए लगाया गया है। वही गाड़ियां असल में शहर में जगह-जगह कूड़ा फैलाने का काम कर रही हैं ।
बल्कि Jalandhar City की सड़कों पर अगर आपको कहीं कूड़ा गिरा हुआ दिखे तो समझ लेना यह उन्हीं गाड़ियों की कृपा है जिनका काम कूड़ा उठाना था। चाहिए तो यह कि इन garbage vans में उतना ही कूड़ा भरा जाए जो बाहर ना गिरे और कूड़े को जाल या तरपाल से ढक के dump तक ले जाया जाए। ताकि सडकों पर कूड़ा गिरता ना जाए। लेकिन इन बातों को दरकिनार करके city की सड़कों पर गंदगी सरेआम फैलाई जा रही है।
ऐसी ही हालत Daily स्थानीय दोआबा चौक से पठानकोट बाईपास को जाने वाली सड़क और वहां से मकसूदां वाली Road का होता है।
यहां की KMV कॉलेज के पास कूड़े का डंप बनाया गया है। जहां से रोजाना कई गाड़ियां कूड़े से भरकर वरियाणा डंप के लिए भेजी जाती हैं। पर इन गाड़ियों में कूड़ा इस कदर Overload रहता है कि कूड़ा उठाने से लेकर वरियाणा डंप तक जाती प्रत्येक गाड़ी से बहुत सा कूड़ा करकट तो सड़क पर ही गिरता जाता है।
इसकी वीडियो भी साथ में देखी जा सकती है। Video में आप देख सकते हैं कि कैसे कूड़ा गाड़ी सारी सड़क पर कूड़ा फैलती जा रही है। परंतु सवाल नगर निगम के अधिकारियों और शहर के नेताओं पर उठते हैं। जिनका काम Public की समस्याओं को हल करना है।
परंतु कोई भी Leader जनता की Problems की ओर ध्यान नहीं दे रहा। उल्टा सबका ध्यान अपनी राजनीति को चमकाने में लगा हुआ है। जिस कारण आम जनता का जालंधर में रहना दिन-ब-दिन दुश्वार होता जा रहा है।
The #vehicles whose job is to collect #garbage and take it to the #dump, are the same vehicles that #spread garbage in the entire city, watch #video. ✓ Why are city #leaders and #municipal_corporation officials turning a #blind_eye to #public_problems?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.