Jalandhar Loksabha Elections Story: Candidates from 3 big parties with Congress background; जालंधर Loksabha सीट पर इस बार चुनाव बेहद रोचक मोड़ लेते नजर आ रहे हैं। तीन बड़ी पार्टियों से कांग्रेस के ही मौजूदा व पूर्व नेता मैदान में उतरते दिखाई दे रहे है। या यह कह लीजिए कि ये ऐसे नेता हैं जिनकी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है।
BJP की ओर से सुशील कुमार Rinku को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दे रिंकू इससे पहले आम आदमी पार्टी AAP के MP थे पर उससे भी पहले वो कांग्रेस पार्टी के MLA रहे हैं।
इसी प्रकार जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से कांग्रेस के ही एक मौजूदा विधायक को आम आदमी पार्टी AAP में शामिल करके Jalandhar से चुनाव लड़वाने की चर्चाएं हैं। और कांग्रेस की ओर से तो अपने ही पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह Channi को चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा चल रही है।
इस प्रकार से तीन बड़ी पार्टियों भाजपा , AAP और कांग्रेस तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों पर कहीं ना कहीं कांग्रेसी होने के मोहर लगी तो हुई ही है। चाहे उनमें से दो उम्मीदवार congress पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों की ओर से चुनावी मैदान में ही क्यों हों।
बाकी बची दो अन्य मुख्य पार्टीयों Shiromani Akali Dal और BSP ने फिलहाल अपने Candidates की घोषणा नहीं की परंतु इनको तो लोग फिलहाल चुनावी दौड़ में सबसे पीछे मान कर चल रहे हैं।
#JalandharLoksabhaElections #Story: #Candidates from 3 big #parties with #Congressbackground;
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.