Jalandhar RTO के एक सरकारी क्लर्क द्वारा रखे गए प्राइवेट करिंदे बिट्टू की ओर से अपने घर में ही Mini RTO ऑफिस चलाया जा रहा है। जिसका खुलासा गत दिवस हमने एक स्टोरी लगाकर किया था।
इसके बाद से ही हमें लगातार लोगों के phones आ रहे हैं। जो बता रहे हैं कि किस प्रकार से RTO office के इस sarkari babu और उनके करिंदे ने मायाजाल फैला रखा है और इस मायाजाल से इतना पैसा black Money कमाया गया है कि जिसकी जांच investigation होनी अनिवार्य है।
जानकार सूत्र बताते हैं कि सरकारी cleark बाबू अपने माए गए पैसे money को संभालने के लिए पिछले कुछ दिनों से सरकारी कामकाज अपने प्राइवेट करिंदे बिट्टू के हवाले करके खुद विदेश abroad दौरे पर चले गए हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जितना वेतन salary उक्त क्लर्क का है , उससे ज्यादा तो वो अपने पेट्रोल पर खर्च करते रहे हैं। क्योंकि जानकार सूत्रों के अनुसार वह रोजाना 100 किलोमीटर दूर से जालंधर ड्यूटी करने कार car में आते हैं। इसके अलावा इन्होंने एक प्राइवेट एजेंट जो इनका करिंदा है उसे रखा हुआ है।
जिसे यह 10 हज़ार रुपए महीना भी देते हैं। उसे मोबाइल फोन,कंप्यूटर और इंटरनेट लेकर दिया हुआ है। जो अपने घर बैठकर सारा सरकारी काम संभाल रहा है।
चर्चा यह भी है कि क्या सरकारी बाबू विदेश जाने के लिए सरकारी छुट्टी लेकर गए हैं और क्या वह छुट्टी विदेश जाने के लिए ही ली गई है या किसी बीमारी का बहाना लगाकर। इन सभी बातों की जांच होने अनिवार्य है वरना आरटीओ दफ्तर जालन्धर भ्रष्टाचार की दलदल में धंसता ही चला जाएगा।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.