बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर 2014 बैंच के IAS officer हिमांशु अग्रवाल को जालंधर जिले का नया DC नियुक्त किया गया था जिन्होंने आज अपना औपचारिक तौर पर चार्ज संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि DC Himanshu Aggarwal आज अपने पिता और ससुर के साथ Jalandhar प्रशासनिक कार्यालय में चार्ज लेने पहुंचे यहां उन्होंने पहले अपने पिता और फिर ससुर का आशीर्वाद लिया और चार्ज संभाला।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए DC Himanshu Aggarwal ने कहा कि Lok Sabha elections को लेकर उन्हें यह कार्यभार सौंपा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य चुनावों में वोटिंग के लिए लोगों का प्रेरित करना होगा। आज DC Himanshu Aggarwal अपने पिता और ससुर के साथ Jalandhar Administrative Office में चार्ज लेने पहुंचे। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने पहले अपने पिता और फिर ससुर का आशीर्वाद लिया और चार्ज संभाला।
बता दें कि आईएएस अधिकारी DC Himanshu Aggarwal इससे पहले एडीशनल डिप्टी कमिश्नर साहिबजादा अजीत सिंह नगर, डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर, Deputy Commissioner Fazilka और गुरदासपुर में सेवाएं दे चुके हैं और उनके पास प्रशासनिक सेवाओं का अच्छा-खासा तर्जुबा है।
Aggarwal जालंधर के 65वें डीसी बने हैं। जब अग्रवाल बचपने में थे, तब उन्होंने ठाना था कि वह एक दिन DC बनेंगे। आज जब उन्हें पंजाब के एक अहम जिला Jalandhar का DC बनाया गया तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता और ससुर का आशीर्वाद लिया और चार्ज संभाला।
इस मौके DC Himanshu Aggarwal ने चार्ज संभालते ही जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और सभी विभागों का पेंडेंसी को लेकर हाल जाना। अग्रवाल ने कहा- चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इलेक्शन कमिशन द्वारा जैसे जैसे हियादतें दी गई है, वैसे ही पूरे जिले में चुनाव करवाए जाएंगे।
शहरवासियों को मतदान के लिए कोई परेशानी न हो, इसे लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं। साथ ही लोगों से भी सलाह ले जा रही है, जिससे जिले का वोटिंग पर्सनटेज 70 प्रतिशत से ज्यादा किया जा सके।
Jalandhar’s, new ,DC Himanshu, Aggarwal, took charge, took, blessings, father, and father-in-law.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.