IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः खालिस्तान समर्थक और Sikh for Justice के प्रमुख Gurpatwant Singh Pannu ने शनिवार को एक नया वीडियो जारी किया है। ये वीडियो करीब एक मिनट है, जिसमें आतंकी Gurpatwant Singh Pannu ने इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो-वीडियो संदेश जारी कर Air India की Flight उड़ाने की धमकी दी है। Pannu ने चेतावनी दी है कि कोई भी सिख समुदाय का व्यक्ति 19 नवंबर को Air India की Flight से सफर न करें नहीं तो जान को खतरा हो सकता है।
खालिस्तानी आतंकी Pannu ने कहा कि यह वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा। बता दें कि इससे पहले भी इस आतंकवादी ने टेरर अटैक की धमकी दी थी। आतंकी Pannu ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि 19 नवंबर को विश्व स्तर पर एयर इंडिया के विमानों को टारगेट करेगा और उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में Indira Gandhi International हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी है।
आतंकी Pannu द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है। पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह Delhi Airport का नाम बदल कर नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
Khalistan, terrorist, Pannu, threatened, blow up, Air India flight, released a video, said this
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.