https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, मोहालीः Punjab व Haryana के Former Governor Banwari Lal Purohit ने बीते कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि Banwari Lal Purohit ने राष्ट्रपति Murm को अपना इस्तीफा दिया था और उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए हैं।
वहीं, Governor द्वारा कल दिए इस्तीफे के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में नए Governor के नाम को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। दरअसल, Punjab में BJP के प्रवक्ता Dr. Kamal Soi ने दावा किया है कि पहली महिला IPS Kiran Bedi राज्य की अगली Governor होंगी।
Dr. Soi ने इस बारे में social media X पर पोस्ट डाली है। हालांकि जब उनके बयान की चर्चा तेज हुई तो उन्होंने Tweet Delete कर दिया। गौरतलब है कि अभी तक Punjab व Haryana के नए Governor के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि Kiran Bedi पहले Arvind Kejriwal और Manish Sisodia के साथ अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ी हुई थी। जब आंदोलन के बाद Arvind Kejriwal ने Aam Aadmi Party बनाई तो Kiran Bedi उनके साथ नहीं गईं। Bedi का नाम ऐसे वक्त में चर्चा में आया है, जब Punjab में Aam Aadmi Party की सरकार और पिछले Governor BL Purohit के बीच खूब विवाद चला।
हालांकि अभी तक Kiran Bedi को Punjab का Governor बनाए जाने के बारे में कोई औपचारिक आदेश सामने नहीं आया है।
Kiran Bedi, will be, new Governor, Punjab, BJP, spokesperson, claimed
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.