बुलंद केसरी न्यूज, पटियालाः किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस प्रदर्शन के दौरान अब तक कई Kisan अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक मामला monday को उस वक्त सामने आया, जब Shambhu Border पर एक और किसान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पूरन सिंह (75) के रूप में हुई है, जो कि गांव खंडूर तहसील मुल्लांपुर, जिला Ludhiana का रहने वाला था।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार किसान पूरन सिंह Shambhu Border पर सरकारों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों का साथ देने केलिए Shambhu Border पर गए थे, जिसके बाद जहां उनकी आज मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक किसान पूरन सिंह 1 एकड़ जमीन का मालिक था। इससे पहले किसान Tahal Singh की खनौरी Border पर मौत हो गई थी। Tahal Singh 10 दिन पहले ही खनौरी बॉर्डर पर गया था।
Kisan Andolan 2.0, Another, life, lost, in Kisan, movement, at Shambhu border
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.