बुलंद केसरी न्यूज, अंबालाः Punjab के किसानों के Delhi कूच के बाद लगातार Police और किसानों के बीच टकराव हो रहा है। वहीं, Kisan Andolan के चलते Khanauri Border जा रहे किसानों पर Police ने लाठी चार्ज कर दिया साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
इस दौरान गुस्साए किसनों ने मौके पर खड़े Police के वाहनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद किसानों ने Police पर पथराव किया किसानों के इस पथराव में थाना नारनौंद के SHO Chandrabhaan के घायल होने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, Punjab के किसानों के समर्थन में Hisar से कुछ Kisan Khanauri Border की तरफ कूच कर रहे थे। इस दौरान Hisar के Khedi Chowpata में Police और किसानों में एक बार फिर तकरार हो गई। Police ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन Kisan नहीं रुके तो Police ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर लाठी चार्ज कर दिया वहीं, Police ने किसानों के tractor की हवा निकाल दी। बता दें कि Hisar के Khedi Chowpata के पक्के मोर्चे पर किसानों ने शुक्रवार दोपहर बाद Khanauri Border जाने का आह्वान किया था।
यह भी बताया जा रहा है कि Haryana Police ने Andolan कर रहे Kisan नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का फैसला वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी Ambala Range के IG Sibash Kabiraj ने शुक्रवार को दी। इससे पहले वीरवार को Ambala Police ने कहा था कि प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई आंदोलनकारी Kisan नेताओं से ली जाएगी।
गौरतलब है कि Punjab-Haryana के Khanauri Border पर 21 साल के शुभकरण की मौत के विरोध में Kisan शुक्रवार को देशभर में ब्लैक डे मना रहे हैं। संयुक्त Kisan Morcha की वीरवार को साढ़े 4 घंटे चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया और इसमें 100 से ज्यादा Kisan संगठनों ने हिस्सा लिया था।
Kisan Andolan, Lathicharge, tear gas, shells, fired, on farmers, going to, Khanauri Border, SHO injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.