बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Kisan Andolan का आज 25वां दिन है। बता दें कि Punjab व Haryana के Kisan अभी भी अपनी मांगों को लेकर Shambhu व Khanauri Border पर डटे हुए हैं।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आज 8 March यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Haryana और Punjab की महिलाएं Shambhu और Shambhu पर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए सीमाओं पर हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम कर दिया गया है।
गौरतलब है कि Kisan leader Sarwan Singh Pandher ने कहा कि गत दिन Modi Jammu-Kashmir गए थे। वहां के किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने Jammu के किसानों के लिए भी कुछ भी ऐलान नहीं किया।
Kisan leader Pandher ने कहा कि लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है उन्होंने कहा कि ये Kisan Andolan अब लंबा चलने वाला है किसानों को इसके लिए पूरी तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि 10 March को ट्रेनें रोकी जाएंगी और वे खुद देवीदासपुरा व Amritsar किसानों को संबोधित करने जाएंगे।
जिक्रयोग्य है कि संयुक्त Kisan Morcha ने 14 March को Delhi के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है जिसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है। इस दौरान केरल से भी किसानों का एक समूह वीरवार को ट्रेन से Delhi के लिए रवाना हुआ था पर Tamil Nadu में किसानों को ट्रेन टिकट नहीं दी गई। टिकट न देने के मामले में किसानों ने 2 घंटे ट्रेनों का चक्का जाम रखा जिस पर Railway Police ने किसानों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Kisan Andolan, Today, women, will open, front, Shambhu, Khanauri Border, Rail Roko, movement, on March 10
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.