बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Kissan Andolan के चलते किसानों द्वारा आज दी गई भारत बंद की काल को भारी समर्थन मिल रहा है Punjab के विभिन्न जिलों में जगह-जगह Central government के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इसी बीच Chandigarh में BJP के सेक्टर 3 दफ्तर के बहार प्रदर्शन कर रहे Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Bading और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, Kissan संगठनों द्वारा 16 February को भारत बंद का ऐलान किया गया था। जिसके बाद अनुसार भारत बंद के बावजूद railway stations पर किसी तरह का असर देखने को नहीं मिला है। Kissan leader Rakesh Tikait ने कहा कि 17 February को सिसौली में होने वाली संगठन की बैठक में इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। Rakesh Tikait ने कहा कि आज भारत सरकार के मंत्रियों के साथ में Kissan संगठनों की मीटिंग है और उन्हें भरोसा उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा अगर कोई हल निकलता है तो यह अच्छी बात होगी।
जिक्रयोग्य है कि MSP पर कानून समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे Kissan संगठनों ने शुक्रवार (16 February 2024) को भारत बंद बुलाया है। MSP समेत अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों में नाराजगी है। किसानों ने आज भारत बंद की कॉल दी थी जिसके चलते आज पूरा भारत बंद है। किसानों की इस Call के चलते टैक्सी और auto driver भी समर्थन दे रहे हैं।
Kissan Andolan 2.0, Punjab, Congress chief, Amarinder Singh Raja, along with, Bading workers, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.