Buland kesari :- (ex MLA Kulbir Zira) गलत जानकारी देकर जमानत लेने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने कांग्रेस नेता कुलबीर सिंह जीरा को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि कांग्रेस former MLA Kulbir Zira के खिलाफ संपत्ति विवाद में शिकायत करने वाले गुरनाम सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जीरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले के अलावा तीन अन्य FIR
शिकायतकर्ता का कहना है कि जीरा ने हाई कोर्ट में गलत जानकारी दी थी कि इस FIR के अलावा उनके खिलाफ कोई और एफआईआर नहीं है। जबकि जीरा के इस मामले के अलावा तीन अन्य एफआईआर FIR थीं।
जिनमें दो एफआईआर पुलिस ने दर्ज कर ली है और एक अभी भी लंबित है। जिसकी जांच चल रही है। उसने कहा कि विधायक जीरा ने जमानत लेते समय इन तीनों एफआईआर की जानकारी हाई कोर्ट से छिपाई थी। जिसके चलते जीरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
also read ;- Canada ਪੜ੍ਹਨ ਗਏ ਪੰਜਾਬੀ ਦੀ ਸ਼ੱਕੀ ਹਾਲਾਤਾਂ ‘ਚ ਮੌਤ, ਹੰਗਾਮਾ ਮਚਿਆ
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.