IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, कराचीः Pakistan में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि Lashkar-e-Taiba के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि अज्ञात हमलवारों ने अंजाम हंजला के सेफ हाउस के बाहर ही चार गोलियां मारकर आतंकी को मौत के घाट उतारा है।
लश्कर आतंकी हंजला अदनान 2016 में पंपोर में CRPF के काफिले पर हुए हमले का मास्टमांइड था। इस आतंकी हमले में CRPF के आठ जवान शहीद हो गए थे जबकि, 22 जवान घायल हुए थे। इसके अलावा हंजला ने 2015 में जम्मू के उधमपुर में भी BSF के काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में 2 जवान शहीद हुए थे जबकि 13 जवान घायल हुए थे। हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी था।
गौरतलब है कि हंजला ने जम्मू-कश्मीर के Srinagar और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हंजला को POK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था, खासकर उन आतंकियों के बीच ISI और Pakistani आर्मी हंजला को जरूर भेजती थी जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले होते थे। वहीं, अदनान को Lashkar Communication Expert भी कहा जाता था।
Lashkar’s, most wanted, terrorist Adnan, shot dead, mastermind, of the attack, on CRPF convoy, Pampore
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.