IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Punjab Crime: महानगर के अंतर्गत आते Ayali Chowk पर उस वक्त भयंकर हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार में हुड़दंगबाजी कर रहे nigerian students की कार बेकाबू होकर divider के साथ जा टकराई, जिससे कार में भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी छात्रों ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने fire brigade की मदद से आग पर काबू पाया और मामले की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि घटना देर रात 11 बजे फिरोजपुर रोड अयाली चौक चुंगी के पास हुई। लोगों ने बताया है कि गाड़ी में nigerian students मौजूद थे और वह मस्ती कर रहे थे, उनकी कार की स्पीड काफी थी।
जिस कारण उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद इंजन में धमाका हुआ और बोनट से आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। ये देख कार से छात्रों ने छलांगें लगा दी। बाद में मौके से भाग गए। इस दौरान एक छात्र जख्मी भी हुआ।
सूचना के बाद fire brigade की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जल चुकी थी। थाना सराभा नगर के SHO अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं खुद मौके पर गया था। गाड़ी किसकी है अभी पता नहीं चला है। मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। मामला वेरिफाई किया जा रहा है।
जिक्रयोग्य है कि 3 दिन पहले ही Ludhiana की private university के विदेशी स्टूडेंट की मौत हुई थी। साथियों के मुताबिक वह उन्हें कमरे में मरा हुआ पड़ा मिला। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक स्टूडेंट को उल्टियां हुई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
Latest News, Speeding, car, catches, fire, after hitting, divider, Nigerian, student, narrowly escapes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.