बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथलाः जिले के अंतर्गत आते urban estate इलाके में बढ़ी चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस द्वारा एक संयुक्त आप्रेशन चलाया गया। जिसके बाद Police ने एक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। Police ने पकड़े गए आरोपी के पास से कीमती गहने तथा एक Pistol भी बरामद की है। वहीं ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड हासिल कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए DSP Subdivision Harpreet Singh ने बताया कि अर्बन एस्टेट में चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए SSP ने सीआईए स्टाफ और सिटी थाना-2 Police की एक टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक चोर सुरिंदर सिंह निवासी मेनवा को गिरफ्तार कर लिया।
DSP Subdivision Harpreet Singh ने बताया कि पकड़े गए चोर के पास से 32 बोर की पिस्तौल और लाखों रुपये के चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपी 3 दिन की Police रिमांड पर है और पकड़ा गया आरोपी कपूरथला के मेनवा का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही चोरी की 4 वारदातें दर्ज हैं।
बता दें कि 27 March को अर्बन एस्टेट की कोठी नं. 345 में एक अज्ञात चोर द्वारा लाइसेंसी पिस्तौल, 35 हजार रुपये नकद और 13 तोला सोने के आभूषण चुराने की घटना के बाद City Police Station में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं इससे पहले 15 फरवरी को भी चोरों ने अर्बन एस्टेट के एक घर में लाखों रुपये की नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
Leader, thief gang, arrested, precious jewelery, along with, a pistol, recovered
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.