Loksabha Elections Update UP: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश UP में चुनावी अखाड़ा पूरी तरह से गर्माया हुआ है। नेता लोग वोट मांगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
इसी कड़ी में Utter Pradesh के अलीगढ़ सीट से एक प्रत्याशी पंडित केशव देव गौतम ने कुछ ऐसा किया है कि लोगों का ध्यान तो उनकी ओर आकर्षित हो ही रहा है बल्कि लोगों की हंसी भी बंद नहीं हो रही।
असलियत में पंडित केशव देव गौतम को लोकसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह के तौर पर चप्पलों का जोड़ा चुनाव चिह्न दिया गया है। समर्थित भ्रष्टाचार विरोधी सेना नामक संगठन से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवार पंडित केशव देव गौतम ने अपने चुनाव चिन्ह को घर-घर तक पहुंचाने के लिए चप्पलों की एक माला बनाकर अपने गले में डाल ली है और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव देव गौतम ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े स्तर पर काम करते आ रहे हैं। उन्हें चुनावी निशान चप्पलों का जोड़ा मिला है इसलिए वह चप्पल की माला (chaplon ki mala) बनाकर गले में डालकर लोगों से मिल रहे हैं ताकि लोगों को उनके चुनाव चिन्ह का भी पता लग सके और लोग उनके विचारधारा से भी अवगत हो सकें।
#LoksabhaElections #Update: Why did the #leader come out to ask for #votes with a #garlandofslippers around his neck? Know in the #news #electionsymbol #chaplonkimala
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.