IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Punjab Latest News: लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में डा. मनमोहन सिंह आडिटोरियम में CM भगवंत मान की महा डिबेट खत्म हो गई है। डिबेट के दौरान विरोधी पार्टियों के नेताओं की ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं। ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ के नाम पर आयोजित इस डिबेट में शामिल होने के लिए पंजाब की सभी बड़ी पार्टियों को न्यौता दिया गया था। डिबेट खत्म होने के बाद CM भगवंत मान द्वारा आज लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम में Punjab की सवा 3 करोड़ जनता को संबोधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की बात करे तो अभी तक सियासी नेता यहां नहीं पहुंचे, जबकि उन्हें दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार आज लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होने वाली इस डिबेट में राज्य की सभी बड़ी पार्टियों को न्योता दिया गया था। जिनमें कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ शामिल हैं। इन चारों के लिए ऑडिटोरियम में कुर्सियां भी लगाई गई। हालांकि इनमें से कोई भी डिबेट में नहीं आया। यहां लगी 5 कुर्सियों में से एक पर सिर्फ भगवंत मान बैठे। सीएम मान ने कहा- इन खाली कुर्सियों का क्या करें। ऐसी डिबेट के लिए न्योता देना जिगर का काम होता है। पहली बार ये सभी पार्टियां सत्ता से बाहर हैं। इनसे सवाल पूछना बनता है। अगर मैं कुछ गलत करूंगा तो 20 साल बाद अगली पीढ़ी मुझसे पूछेगा कि ये क्या किया।
अपने संबोधन के दौरान मुख्यंमत्री ने पहला मुद्दा SYL का उठाया। जिसकी वह बकायदा सलाइड बनाकर लाए। जिसमें अभी तक के SYL को लेकर लिए गए फैसलों की बात की गई है। वहीं, पंजाब मुद्दों पर एक बुकलेट भी छपवाई है। सीएम ने कहा कि आज तक AAP सरकार SYL के मुद्दे पर तीन बार सुप्रीम कोर्ट गई है।
उन्होंने एक बार भी कोई हलफनामा दाखिल नहीं किया, बल्कि उर्जा मंत्री शेखावत से मिलने पहुंचे थे और SYL का पानी देने से मना किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शेखावत को सुझाव दिया कि इस सतलुज यमुना नहर को यमुना सतलुज नहर (YSL) बना दिया जाए। सतलुज में अब पानी नहीं बचा। यमुना में अभी भी पानी है और उस पानी को हरियाणा और पंजाब को दिया जाए।
वहीं दूसरे मुद्दे Transport पर बोलते CM ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे को जाने वालों बसों को 3 नवंबर , 2018 को रोक दिया गया था। आप सरकार ने 15 जून 2022 को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए वोल्वो बस शुरू की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 बसें चल रही है, जिसका किराया 1160 रुपए है। जबकि इनकी बसों का किराया करीब 2500 रुपए है।
इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए CM ने पिछली सरकारों की तुलना में अपने कार्यकाल में राजस्व में बढ़ोतरी के आंकड़े पेश किए। रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में अब तक 37946 सरकारी नौकरियां दी हैं। पिछले 18 महीने के कार्यकाल में 56700 करोड़ से अधिक की Project आए, जिसमें मुख्य रूप से टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल्स जैसी कंपनियां शामिल है।
‘Main Punjab Bolda Ya’, debate, ended, chairs, leaders, opposition, parties, remained, vacant, CM ,addressed, 3.25 crore, people of Punjab
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.