बुलंद केसरी न्यूज, हैदराबादः Sangareddy जिले के अन्तर्गत आते चंदुर गांव के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां स्थित एक chemical factory में reactor फटने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि आठ से 10 अन्य लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
स्थानीय लोगों और मीडिया के अनुसार, विस्फोट के समय इमारत में 50 लोग थे और जिस factory में ब्लास्ट हुआ है उसका नाम SB Organics Limited है जो सांगरेड्डी जिले के चंदुर गांव में स्थित है। धमाका इतना भयंकर था कि इस धमाके के बाद factory से काला धुआं उठने लगा जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी Police और दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची fire department की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंधी Police के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दवा कंपनी में reactor में विस्फोट हुआ और उसके आसपास मौजूद लोग धमाके के प्रभाव के चलते दूर जा गिरे। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10-15 लोग घायल हैं। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, Telangana CM Revanth Reddy ने फैक्ट्री ब्लास्ट पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट में कहा कि एसबी ऑर्गेनिक्स के रिएक्टर में विस्फोट की घटना में कई लोगों की मौत चौंकाने वाली है। मैंने घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया गया कि CM ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को तुरंत बचाव कार्य तेज कर आग पर काबू पाने का आदेश दिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को दुर्घटना में घायलों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।
Major accident, due to, reactor explosion, chemical factory, 5 died; The death, toll may, increase
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.