IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, फगवाड़ाः Phagwara के अन्तर्गत आते गांव बोहा के पास बुधवार सुबह उस वक्त एक भयानक हादसा हो गया, जब यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नजदीक नाके पर खड़े पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और नहर में कूद कर कार सवार बाकी लोगों को बचा लिया।
वहीं, Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह और पुरूषोतम कौर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटे गुरबाज सिंह और चाची पुरूषोतम कौर के साथ Garhshankar से Jalandhar जा रहे थे। इस दौरान जब वह Phagwara के गांव बोहा के पास पहुंचे तो इंद्रजीत सिंह को अचानक घबराहट होने लगी, जिससे उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नहर में जा गिरी।
मौके पर राहगीरों और नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों ने नहर में कूदकर हरप्रीत कौर, उसके बेटे गुरबाज सिंह को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इंद्रजीत सिंह और पुरूषोतम कौर की मौत हो गई। फिलहाल, Police ने परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Major accident, Punjab, early in the morning, car, went out, of control, fell into the canal, 2 dead
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.