IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, नैनीतालः Nainital news: नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब यहां सवारियों से भरी एक जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह जीप सवारियों को लेकर जा रही थी इस दौरान जब वह छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर पहुंची तो वाहन चालक जीप से नियंत्रण खो बैठा जिससे जीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद आनन-फानन में रेस्क्यू कार्य शुरू किया और प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ग्रामिणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे के करीब ये सड़क हादसा हुआ है।
Major accident, Jeep, fell into, 500 meter, deep gorge, 9 people died, 2 seriously injured.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.