IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः सर्दी में धुंध ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला शनिवार सुबह खन्ना में National Highway पर सामने आया है। यहां घनी धुंध के कारण स्कूली बच्चों की बस सहित 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद लोगों ने National Highway के बीच खड़े होकर शोर मचाया और दूसरे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज Paramjit Singh Bainipal और कोट पुलिस चौकी इंचार्ज Jagtar Singh ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करते हुए ट्रैफिक को चालू करवाया और साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह से धुंध काफी ज्यादा थी और विजिबिल्टी बहुत कम थी। इसी बीच लुधियाना से अंबाला जाते समय दहेड़ू गांव के पास सबसे पहले लुधियाना के एक स्कूल की बस आगे जा रही गाड़ी, जिसमें शीशा लोड था, के साथ टकरा गई। पीछे आ रही गाड़ियां इन वाहनों के साथ टकराती रहीं। कुल 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकरा गई। गनीमत रही कि इ हादसे में किसी बी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।
बता दें कि 13 नवंबर को भी इस जगह से थोड़ा आगे बड़ा हादसा हुआ था। धुंध में एक साथ 50 के करीब गाड़ियां टकरा गई थीं। कुल तीन जगह पर 100 के करीब गाड़ियां टकराई थीं। जिसके बाद CM Bhagwant Mann ने अपने पोस्ट शेयर करके दुख जताया था। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह घायलों का हाल जानने खन्ना आए थे।
Major accident, National Highway, 25-30 vehicles, collided, each other, school children, narrowly, escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.