IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियाना : नशा तस्करों के खिलाफ Police द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत Police Commissionerate की टीमों को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब Police ने 5 तस्करों हैरोइन तथा नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए आरोपियों के पास से Police ने 170 ग्राम हेरोइन, 300 intoxicating pills व अन्य सामान बरामद किया है। Police ने पकड़े गए तीनों तस्करों के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप के तहत मामलें दर्ज किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल , अनुज चंडालिया, हरसिमरनजोत सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानारी देते हुए Sub-Inspector Satnam Singh ने बताया कि उक्त आरोपी पैदल आ रहे थे तो पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़ने लगे तो शक होने पर उनकी तलाशी लेने पर हेरोइन बरामद की गई। Thana Sadar की पुलिस ने दोनों आरोपियों से 150 grams heroin व 20 खाली लिफाफे बरामद किए है। दोनों की पहचान राहुल उर्फ बल्ली, अनुज चंडालिया उर्फ करण को गांव फुल्लावाल के निकट के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वहीं एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए इसी थाने के Sub-Inspector Davinder Singh ने बताया कि उनकी टीम ने धांधरा रोड़ पर चेकिंग के दौरान आर्दश नगर गिल के रहने वाले हरसिमरनजोत सिंह उर्फ गोल्डी को काबू कर उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की।
आरोपी को उस समय काबू किया गया जब वह कार में सवार होकर सप्लाई करने जा रहा था 1 Police Station Sahnewal की Police ने Dhandari Kalanklanके रहने वाले प्रितपाल सिंह व गांव पद्दी के रहने वाले जगजीत सिंह को काबू कर उनके कब्जे से 300 intoxicating pills बरामद की है।
पकड़े गए तस्करों के खिलाफ Police गहनता से पूछताछ कर अन्य तस्करों के बारे में पता लगा रही है। वहीं आरोपी कहां से नशा खरीददते थे और आगे किसे सप्लाई करने जा रहे थे के बारे में पता लगा रही है।
Major, action, by Punjab ,Police, 5 smugglers, arrested ,along, 170 grams, heroin, 300 intoxicating, pills.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.