बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Anti Narcotics Task Force (ANTF) Thana Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सदस्यों के कब्जे से Police ने 105 ग्राम cocaine और 20 ग्राम heroin बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान Chandigarh Sector-38 के रहने वाले दीपक थापा, ईस्ट अफ्रीका निवासी charlie sagana व नाइजीरिया निवासी Daniel के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SP Ketan Bansal ने बताया कि 16 February को ANTF Thana Police Sector-40 स्थित church के पास गश्त पर थी। इसी दौरान वहां दीपक थापा दिखा जिसे शक के आधार पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उससे 20 ग्राम cocaine बरामद हुई। Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह Delhi में रहने वाले Nigeria और senegal के युवकों से cocaine खरीदता है और यहां पर महंगे दाम पर बेचता है।
SP Ketan Bansal ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी दीपक ने अपने अन्य दो साथी जहां से वह हेरोइन और कोकीन लेकर आता था, उनके बारे में बताया। जिसके बाद Inspector Satwinder की अगुआई में Team Delhi पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से 84 ग्राम cocaine और 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी Police रिमांड पर है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह Chandigarh में कहां-कहां पर और किसे heroin व कोकीन की सप्लाई करते थे और Chandigarh के अलावा वह कहां-कहां पर सप्लाई दे रहे थे।
Major action, by, Punjab Police, international, drug smuggling, gang, busted, three members, including, huge quantity, cocaine and heroin, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.