बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में स्थित National Institute of Technology (NIT) के professor पर हाल ही में दो छात्राओं ने यौन शोषण जैसे आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि sexual harassment के आरोप लगने के बाद अब Police ने बड़ी कार्रवाई की है। Police ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को उक्त professor को NIT से terminate कर दिया है।
बता दे कि बीते दिनों National Institute of Technology (NIT) की MBA की छात्राओं द्वारा अपने ही professor पर sexual harassment जैसे आरोप लगाए थे छात्राओ ने कहा था कि शुक्रवार दोपहर के वक्त professor ने उससे rape करने की कोशिश की और उसे कहा कि वह पेपर में पास करवा देगा।
उसने इसका विरोध किया और तुरंत अपने साथी छात्राओं को इकट्ठा कर लिया और मामले की जानकारी तुरंत संस्थान को दी गई। जिसके बाद मामला जब महिला Cell के पास पहुंचा तो कार्रवाई की report central government को भेजी गई थी जिसपर अब कार्रवाई हो गई। संस्थान द्वारा इस बात की जानकारी सांझा की गई है।
वहीं, NIT के Director Vinod Kumar Kanojia ने कहा कि संस्थान के महिला विभाग में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसकी Women Commissioner Inquiry कर रही थी सारी Inquiry होने के बाद उनकी report के आधार पर हमने Board of Governance को कार्रवाई के लिए Recommendation दी थी। Board of Governance Ministry के अधिकारी भी साथ बैठते हैं और सभी तथ्यों की गहराई से जांच की गई और फिर Action लिया गया।
NIT के Director Vinod Kumar Kanojia ने ये भी माना कि शिकायत करने वाली दो लड़कियां थी। जिन्होंने उक्त professor पर आरोप लगाए हैं। दोनों छात्राएं MBA की थी और आरोपी professor भी MBA का ही है। शिकायत मिलने के बाद हमने अब उक्त professor को terminate कर दिया गया है।
Major action, taken, on complaint, girl students, in NIT, Professor, surrounded, rape charges, terminated
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.