IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab Goverment: पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस बार 18 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इन तबादलों को ततकाल प्रभाव से लागू करते हुए तबादला किये गये सभी अधिकारियों को नए विभागों का चार्ज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार IAS विवेक प्रताप सिंह को अब प्रिंसिपल सेक्टरी, टेक्निकल एजूकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग लगाया गया है। वहीं आईएएस अजोय कुमार सिन्हा को प्रिंसिपल फाइनांस सैक्रेटरी लगाया गया। आईएएस वी.के. मीना को प्रिंसिपल सैक्रेटरी, सोशल जस्टिस इनपावरमेंट एंड लगाया गया है। वहीं जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें आईएएस अजोय शर्मा, आईएएस कमल किशोर यादव, आईएएस अरुण सेखड़ी, आईएएस दलजीत सिंह मांगट, आईएएस रितु अग्रवाल, आईएएस मनजीत सिंह बरार, आईएएस दविंदरपाल सिंह खरबंदा, आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा, आईएएस घनश्याम थोरी, आईएएस पुनीत गोयल, आईएएस स्नेहा अग्रवाल, आईएएस हरप्रीत सिंह सूदन, आईएएस अमृत सिंह, आईएएस नीरू कत्याल गुप्ता, आईएएस कमल कुमार गर्ग सहित पीसीएस सुखजीतपाल सिंह, पीसीएस जगजीत सिंह के भी तबादले किए गए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार समय-समय पर अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी कर रही है। इससे पहले भी कई IAS और PCS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। राज्य सरकार के अनुसार कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और उसे प्रभावी बनाने के मकसद से समय-समय पर अफसरों की ट्रांसफर की जाती है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.