बुलंद केसरी न्यूज, गुरदासपुरः Gurdaspur Crime Accident News: गुरदासपुर के अधीन आते गांव अठवाल में देर रात उस समय भयंकर सड़क हादसा हो गया, जब सड़क पर सैर कर रहे 3 दोस्तों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read This News: CM मान ने दिया गवर्नर की चिट्ठी का जवाबः लिखा- 50 नहीं 47 हजार करोड़ कर्ज लिया
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए गांव अठवाल के किसान नेता Kulwinder Singh ने बताया कि उनके गांव का प्रतिभाशाली युवक मुमताज (21) अपने दोस्तों अमन मसीह और दीपक मसीह के साथ रात 9.30 बजे देहड़ फत्तूपुर को जाने वाली सडक पर सैर कर रहा था। इस दौरान कलानौर की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान मुमताज मसीह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त अमन और दीपक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। Kulwinder Singh ने बताया कि मुमताज की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Read This News: नहीं थम रहा India और Canada के बीच विवाद, 40 कनाडाई राजनयिकों को दिया तुरंत देश छोड़ने का आदेश
वहीं, इस संबंधी थाना कोटली सूरत मल्ली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
See This Shocking Video: ਨੋਜਵਾਨ ਕਾਰੋਬਾਰੀ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਹੀਆਂ ਗੈਂਗਸਟਰਾਂ ਦੀਆਂ ਧਮਕੀਆਂ , ਮੁਲਕ ਛੱਡਣ ਨੂੰ ਹੋਇਆ ਮਜਬੂਰ
ਦੇਖੋ ਵੀਡੀਓ: 2 October Dry Day ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਵੀ ਵਿਕਦੀ ਰਹੀ ਸ਼ਰਾਬ
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.