बंगाल सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले राज्य में लोगों के लिए ‘‘दीदीर सुरक्षा कवच’’ अभियान की घोषणा की. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तृणमूल कांग्रेस का नया अभियान शुरू किया है. सीएम ने बताया कि इस अभियान के जरिये लोग अपनी बात रख सकेंगे. सीएम ममता ने कहा कि वह इस प्रोग्राम के जरिये देश में एकता चाहती हैं, साथ ही संघीय ढांचे को मजबूत करना चाहती हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गईं है और अब भी फैलाई जा रही है. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में बंगाल पूरे विश्व के सामने नया मॉडल होगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार योजना की तरह अब दीदीर सुरक्षा कवच होगा, जिसमें लोग अपनी समस्याएं रख सकेंगे.
1 जनवरी को मनाया था पार्टी स्थापना दिवस
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रविवार (1 जनवरी) को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बनर्जी ने अपने संबोधन में टीएमसी के कार्यकर्ताओं और लोगों को बधाई दी थी. 1 जनवरी 1998 को ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था. स्थापना दिवस के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने नए तृणमूल भवन का शिलान्यास किया.
पार्टी के विस्तार को ध्यान में रखते बनाया जा रहा नया कार्यालय
रविवार को पार्टी नेताओं की मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ के बाद नए भवन के निर्माण के लिए पहली ईंट रखी गई. 2021 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत के बाद तृणमूल के नेतृत्व ने पार्टी के विस्तार को ध्यान में रखते हुए नया कार्यालय बनाने का निर्णय लिया था.
टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने किया यह दावा
इस बीच टीएमसी महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव में देश में विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया के टीएमसी विपक्षी नेतृत्व की धुरी बनकर उभरेगी. टीएमसी नेता ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर यह संकल्प ले रही है.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.