Buland Kesari:- (Maruti alto car)भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी Maruti सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर कार Alto का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ऑल्टो ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रखी है। पापुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में Maruti Suzuki Alto 800 के नए अवतार को लांच किया है आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग Alto 800 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से-मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 माइलेज और फीचर (Maruti Alto 800 Mileage)
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके शानदार फीचर की वजह से लोगों को काफी पसंद आएगी। कार के अंदर कंपनी ने सभी एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है। कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी USB पोर्ट्स रिवर्स पार्किंग सेंसर ड्यूल एयरबैग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल है। अल्टो 800 के इंजन की बात करें तो इसके अंदर पावरफुल इंजन (Power Engine) दिया गया है जो 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस गाड़ी का CNG वेरिएंट 31 पॉइंट 59km का शानदार माइलेज देने की क्षमता रखता है।मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की कीमत (Maruti Suzuki Alto 800 New Top Model Price)भारतीय बाजार में लांच होने के बाद Maruti Suzuki Alto 800 गाड़ी ने काफी धूम मचाई है। इसे लोगों को यह गाड़ी काफी पसंद आ रही है। हम इस गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत ₹3,50,000 है। इसका टॉप मॉडल आप ₹5,00,000 में खरीद सकते हैं। वहीं गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी आप नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.