बुलंद केसरी न्यूज, अंबालाः Punjab–Haryana के Shambhu Border पर वीरवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां किसानों के tent में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुंए का गुब्बार सा नजर आ रहा था।
आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन इस आग की चपेट में आने से एक tractor-trolley सहित 4 तंबू जलकर पूरी तरह से राख हो गए। फिलहाल, आग लगने का कारण short circuit बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस आगजनी में जानी नुकसान से बचाव रहा।
बता दें कि Shambhu Border पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट हो गए और आग बुझाने के लिए किसानों ने पानी की बाल्टियां डाली। उधर, इस संबंधी Kisan leader Sarwan Singh Pandher ने कहा कि Hoshiarpur की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से किसान MSP की गारंटी का कानून बनाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर Punjab–Haryana के Shambhu और Khanauri Border पर डटे हुए हैं। वहीं, किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 April को Shambhu Border पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है।
Massive fire, breaks, out in farmers,’ tents, Shambhu Border, 4 tents, including, tractor-trolley, burnt to ashes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.