https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर: Jalandhar News: महानगर के अंतर्गत आते दयोल नगर के रहने वाले एक Merchant Navy के Captain लखविंदर सिंह पर अपने दोस्तों के फर्जी साइन करवाकर उनकी प्राप्टी अपने नाम करवाने के आरोप लगे हैं। आरोपी Captain के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद Police ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंधी Police को दी शिकायत में संदीप सिंह निवासी बस्ती शेख ने बताया किवह खेतीबाड़ी का काम करता है और रिश्तेदार कमलप्रीत सिंह अमेरिका में सिटीजन है और लखविंदर सिंह उसके बड़े भाई की पत्नी का भाई है, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन है।
मंदीप सिंह ने बताया कि करीब 12 साल पहले उसने PPR market में पांच दुकानें डेढ़ करोड़ में खरीदी थीं, जिसमें वह कमलप्रीत सिंह और लखविंदर सिंह तीन पार्टनर थे। पीड़ित ने बताया कि 2018 में था लखविंदर सिंह ने अपनी पत्नी रविंदर कौर के साथ मिलकर property के fake documents बनाकर प्रापर्टी को अपने और अपनी पत्नी के नाम करवा लिया।
पीड़ित संदीप सिंह ने बताया कि इस बात का पता उन्हें तब चला जब कमलप्रीत सिंह विदेश से लौटने के बाद दुकानों को देखने गया तो दुकानें रेंट पर चढ़ी हुई थीं और इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने जब इस बारे में उन्होंने लखविंदर के साथ बात की तो वह कहने लगा कि इस property का मालिक वह उसकी पत्नी है, जिसके सारे कागजात उसके पास है।
पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने Police Station 7 की Police को दी और Police ने जांच के दौरान दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सात के जांच अधिकारी महिंदर पाल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो जांच के दौरान पता चला कि दोनों पति पत्नी विदेश रह रहे है। जब इस संबंध में पत्रकारों ने Merchant Navy के कैप्टन लखविंदर सिंह के साथ सम्पर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
Merchant Navy, Captain, cheated ,his friends, by making, fake signatures, made, fake documents, got land, his own name
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.